After getting 17 corona patients in Delhi, now the Delhi government is in action mode along with the center. After PM Modi about the Corona virus, now Delhi CM Kejriwal has also decided not to celebrate Holi. Kejriwal has said that he has decided not to celebrate Holi in sympathy with the corona virus and those killed in the Delhi riots.
दिल्ली में कोरोना के 17 मरीज मिलने के बाद अब केंद्र के साथ-साथ दिल्ली सरकार भी ऐक्शन मोड में है। कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी के बाद अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी होली नहीं मनाने का फैसला किया है. केजरीवाल ने कहा है कि होली नहीं मनाने का फैसला उन्होंने कोरोना वायरस और दिल्ली दंगों में मारे गए लोगों की सहानुभूति में किया है।
#Coronavirus #Holi #ArvindKejriwal